बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Ground Report: बूढ़ी गंडक के कटाव से डरे डुमरी पंचायत के लोग, इस बात से नाराजगी - Burhi Gandak flood in bettiah

बेतिया के मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के पास से होकर बहनेवाली बूढ़ी गंडक में लगातार कटाव ने लोगों के मन में बाढ़ का डर भर दिया है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि समय रहते नदी के किनारे ठोकर का निर्माण कराया जाए नहीं तो भारी तबाही मचेगी.

मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत
मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत

By

Published : Jun 1, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 6:24 PM IST

बेतियाः जिले के मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के लोगबूढ़ी गंडक में हो रहे कटाव को लेकर दहशत में हैं. 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण बूढ़ी गंडक के जलस्तरमें हुई बढ़ोत्तरी के कारण कटाव में तेजी आई है. कटाव बढ़ने के कारण नदी के आसपास रहनेवाले लोगों के मन में डर बैठ गया है.

लोग नदी के कटाव के कारण डरे हुए हैं. उनका कहना है कि अभी तो 3 दिन की बारिश में ये हाल है, मानसून की बारिश में क्या होगा? वे कहते हैं कि अगर समय रहते नदी के किनारे ठोकर का निर्माण नहीं हुआ तो कई घर नदी में आई बाढ़ की जद में आकर तबाह हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंःमीनापुर और मुशहरी में बूढ़ी गंडक की तेज धार से कटाव शुरू, कई गांवों पर बाढ़ का खतरा

लगातार कटाव से डरे हुए हैं लोग
आप तस्वीरों में नदी के कटाव और असली विकरालता को देख सकते हैं. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि एक घर पूरी तरह से नदी के किनारे कटाव के कारण फंसा हुआ है और किसी भी वक्त ये नदी में समा सकता है.

ऐसी तस्वीरें ने डुमरी पंचायत के लोगों को संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर डरा दिया है. लोग सहमे हुए हैं. नदी में तेजी से हो रहे कटाव ने लोगों को आशंकित कर दिया है. लोग कह रहे हैं कि ससमय नदी के किनारे ठोकर का निर्माण नहीं हुआ भारी तबाही होगी.

बूढ़ी गंडक का कटाव देखते लोग

क्या कहते हैं ग्रामीण?
डुमरी पंचायत के मुखिया पति सोनू राय व वहां के ग्रामीणों का कहना है कि अब मानसून भी आने वाला है. लेकिन अभी तक ठोकर का निर्माण नहीं हुआ. जो सैंड बैग नदी के किनारे पर लगे हुए हैं उसमें सिर्फ मिट्टी भरी हुई है.

जब नदी उफान पर आएगी तो सिर्फ तबाही लाएगी. गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह ससमय ठोकर का निर्माण नदी के किनारे कराए, नहीं तो आने वाले मानसून में बाढ़ जो तबाही मचाएगी उससे हम बच नहीं पायेंगे.

बूढ़ी गंडक के कटाव से डरे लोग

इसे भी पढ़ेंःगंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती फिर उफान पर, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा

पिछले साल भी बाढ़ ने मचाई थी तबाही
ज्ञात हो कि बूढ़ी गंडक में पिछले साल भी आई बाढ़ ने मझौलिया प्रखंड के डुमरी पंचायत में तबाही मचाई थी. डुमरी पंचायत के कई वार्ड बाढ़ में डूब गए थे. आने-जाने के सभी रास्ते बंद हो गए थे. इस इलाके में जब बाढ़ आती है तो केवल नाव ही लोगों के लिए गांव में जाने का एकमात्र साधन होता है. लोगों को नाव के सहारे ही डुमरी पंचायत जाना पड़ता है. ऐसे में पिछले साल की बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए इस बार भी यहां रहनेवाले ग्रामीण डरे व सहमे हुए हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details