बगहा:जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के महुअर ओझवलिया गांव से अपहृत नाबालिग छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बता दें कि अपहरण में शामिल फुफेरे भाई समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किया है.
बगहा: पैसों के लालच में फुफेरे भाई ने ही किया नाबालिग का अपहरण
एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि फुफेरे भाई ने ही नाबालिग के अपहरण की साजिश रची थी. एसडीपीओ के मुताबिक नाबालिग के पिता ने हाल ही में अपना खेत बेचा था.
3 लाख रुपये की मांगी फिरौती
गौरतलब है कि बीते 19 नवंबर की रात महुअर ओझवलिया निवासी विश्वजीत चौधरी का नाबालिग पुत्र स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी. बता दें कि घटना के दूसरे दिन अपराधियों ने फोन कर 3 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. पुलिस ने 21 नवंबर को मामले का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में लौकरिया थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार और ग्रिजेश कुमार और चौतरवा थाना क्षेत्र निवासी नीतीश कुमार नामक युवक बताए जा रहे हैं.
'फुफेरे भाई ने ही रची थी साजिश'
वहीं मामले में रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि फुफेरे भाई ने ही नाबालिग के अपहरण की साजिश रची थी. एसडीपीओ के मुताबिक नाबालिग के पिता ने हाल ही में अपना खेत बेचा था. जिस वजह से पैसे के लालच में आकर फुफेरे भाई ने ही दो अन्य के साथ मिलकर अपहरण के घटना को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी पाई गई और नाबालिग को सकुशल अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया.