बेतिया:जिले के बैरिया में लगभग 1 वर्ष से नकली सीमेंट बनाने का काम चल रहा था. यहां कई कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाया जा रहा था. जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया. वहीं मौके से सीमेंट फैक्ट्री का मालिक अशोक कुमार गुप्ता फरार होने में सफल रहा.
बेतिया के एक राइस मिल में नकली सीमेंट बनाने का काम किया जाता था. जिसका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पर्दाफाश किया. पुलिस को फैक्ट्री के अंदर एक ट्रक मिला. जिसकेड्राइवर ने बताया कि वह पटना से बेकार पड़ा सीमेंट जो पत्थर हो चुका होता है, उसे इस फैक्ट्री में लेकर आया था. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि लगभग 1 वर्ष से यहां सीमेंट बनाने का काम चल रहा है.