बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लगातार दिखाने का प्रभाव प्रशासनिक अधिकारियों पर पड़ा है. अधिकारियों ने अब सक्रियता बरतनी शुरू कर दी है. इसको लेकर बाढ़ पीड़ितों में सूखा खाद्य सामग्री के साथ त्रिपाल का वितरण किया गया है. इसको देख बाढ़ पीड़ितों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
बेतिया: ईटीवी भारत की खबर का असर, बाढ़ पीड़ितों के बीच हुआ राहत सामग्री का वितरण - पिपरासी प्रखंड के मंझरिया पंचायत
बेतिया में बाढ़ से परेशान लोगों के लिए प्रशासन ने पहल की है. ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद से प्रभावितों में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
खबर के बाद पिपरासी प्रखंड के मंझरिया पंचायत में सूखा खाद्य सामग्री का वितरण कार्य शुरू कर दिया गया है. सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि जिला पार्षद मनोज कुशवाहा, मुखिया छेदीलाल प्रसाद और छोटेलाल प्रसाद के नेतृत्व में मंझरिया और सेमरा लबेदहा पंचायत में गुड़ और चूड़ा का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बाढ़ से प्रभावित लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.
त्रिपाल का किया जा रहा वितरण
वहीं, ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के उमा टोला, नावकटोला, हरखटोला आदि बाढ़ प्रभावितों में त्रिपाल का वितरण किया जा रहा है. सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि त्रिपाल वितरण के साथ सूखा खाद्य सामग्री वितरण की भी प्रक्रिया चल रही है.