बेतिया: जिले में खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने 8 मई को योगापट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत की खबर दिखाई कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगाये लॉकडाउन के दौरान महादलित बस्ती में भुखमरी की स्थिति है. जिसके बाद उपविकास आयुक्त ने खबर को संज्ञान में लेते हुए मनरेगा के तहत वहां के ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया. ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और उनका घर चल सके. साथ ही साथ डीलर के द्वारा उन्हें राशन भी देने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें :बगहा में लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने पर दो दुकानें सील
मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार
दरअसल, योगापट्टी प्रखंड के बासोपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर- 11 महादलित बस्ती के लोगों के चेहरे उस समय खिल उठे, जब उनके वार्ड में योगापट्टी प्रखंड के जेई, पंचायत के तकनीकी सहायक, मुखिया समेत प्रखंड के कर्मचारी पहुंचे. प्रखंड के जेई विनय कुमार, तकनीकी सहायक वीरेंद्र महतो और बासोपट्टी पंचायत के मुखिया नरेशा साह महादलित बस्ती के लोगों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार देने की बात कही गई.
दो दिनों में मिलेगा रोजगार
तकनीकी सहायक वीरेंद्र महतो ने कहा कि जो भी लोग मनरेगा के तहत काम करना चाहते हैं. वह आवेदन दे सकेंगे. उन्हें 2 दिनों के अंदर रोजगार मुहैया कराया जाएगा. योगापट्टी प्रखंड के जेई विनय कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी लोगों को रोजगार दिया जाएगा
'वार्ड नंबर- 11 महादलित बस्ती में भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसे लेकर आज प्रखंड से अधिकारी आए हुए हैं. यहां के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.यहां के ग्रामीणों को राशन भी दिया जा रहा है. ताकि इनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न ना हो'.:- नरेश शाह, मुखिया
इसे भी पढ़ें :बेतिया: 4 घंटे अस्पताल गेट पर खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला बेड, तड़प-तड़प कर कोरोना संक्रमित मरीज ने तोड़ा दम
ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर
वहीं बासोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के महादलित बस्ती के ग्रामीण काफी खुश हैं. उन्हें अब मनरेगा के तहत रोजगार मिलेगा. जिससे उनकी जो समस्या थी, वह खत्म हो जाएगी. बता दें कि 8 मई को ईटीवी भारत ने बासोपट्टी पंचायत की खबर दिखाई थी. जिस खबर को जिले के उपविकास आयुक्त रविंद्रनाथ प्रसाद सिंह ने संज्ञान में लेते हुए वहां के लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराने की पहल की है.