बेतियाःविजयादशमी (Vijayadashmi) के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. इसी के साथ नरकटियागंज में माता की विदाई का सिलसिला जारी है. नाच-गाने के साथ शहर के विभिन्न इलाके में मां की प्रतिमा को घुमाया जा रहा है. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तय घाटों पर प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- जानिए भारत के इन प्रमुख राज्यों में कैसा रहा दशहरा पर्व का रंग
नरकटियागंज शहर में जगह-जगह पूजा-हवन के बाद मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. मूर्ति विसर्जन से पहले महिलाओं ने मां दुर्गा का श्रृंगार कर उनकी विदाई की तैयारी की. महिलाओं ने विदाई से पहले मां को सिंदूर लगाया और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने चलते-चलते नम आंखों से शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदा किया.
इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: दरभंगा में बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को दी विदाई
प्रतिमा को ले जाने के दौरान विसर्जन मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस दौरान मां दुर्गा की जय-जयकार का नारा लगा रहे थे. बता दें कि दशमी के शाम से ही प्रतिमा विसर्जन का दौड़ जारी है. शिकारपुर थानाध्यक्ष के देख-रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है.