बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के कोइरगावा गांव में हुई जितेन्द्र कुमार की हत्या (Murder in West Champaran) के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों का गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध के चलते हत्या (Murder For Illicit Relationship) हुई. शादी के बाद युवक अपनी प्रेमिका से कन्नी काटने (दूर रहने की कोशिश) लगा था. इससे नाराज प्रेमिका ने उसकी हत्या की साजिश रच दी.
यह भी पढ़ें-CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी
गिरफ्तार लोगों में साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी गोलू कुमार यादव, बानु छापर ओपी के अवरईया गांव निवासी मो. समीर समेत साठी सतवरिया की एक महिला शामिल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर को कोइरगावा गांव के समीप जितेन्द्र कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज की गई थी. जांच में मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से हत्या के मामले का खुलासा हुआ.
"मृतक का महिला से अवैध संबंध था. दो साल पूर्व युवक की शादी हो गई. शादी के बाद से वह उक्त महिला से किनारा करने लगा. बाद में उस महिला ने समीर और गोलू से मिलकर जितेन्द्र की हत्या की साजिश रची. महिला द्वारा जितेन्द्र को बुलाया गया और पहले से रास्ते में मौजूद गोलू और समीर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद नदी किनारे शव फेंक दिया."- अजय कुमार, थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना
यह भी पढ़ें-पप्पू यादव गिरोह और STF के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक कुख्यात हथियारों के साथ गिरफ्तार