बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज नगर परिषद का बोर्ड लगा हो रही थी अवैध बालू की ढुलाई, ट्रैक्टर ड्राइवर गिरफ्तार - Illegal Sand Mining in Bettiah

पश्चिमी चंपारण में बालू का अवैध व्यापार जारी है. पुलिस से बचने के लिए बालू माफिया ट्रैक्टर पर नरकटियागंज नगर परिषद का बोर्ड लगाकर परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा है. ट्रैक्टर जब्त (Tractor Seized In Bettiah) करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

अवैध बालू की ढुलाई
अवैध बालू की ढुलाई

By

Published : Jan 13, 2022, 8:13 PM IST

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में अवैध बालू का खनन और व्यापार(Illegal Sand Mining in Bettiah) जारी है. इसी बीच नरकटियागंज नगर परिषद का बोर्ड लगाकर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई है. पुलिस ने चालक ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर इलाके में पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की धुमनगर में हड़बोड़ा नदी से अवैध बालू का खनन कर लाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धुमनगर चौक के समीप ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए नगर ट्रैक्टर परिषद का बोर्ड लगाकर अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा था. मामले में चालक गदियानी टोला निवासी धर्मेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

ज्ञात हो कि जिले में अवैध बालू का खनन और व्यापार पर रोक है. इसके बावजूद बालू माफिया की ओर से अवैध बालू का कारोबार जारी है. अवैध बालू के परिवहन के लिए बालू माफिया तरह तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.


इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि


नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details