बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण में अवैध बालू का खनन और व्यापार(Illegal Sand Mining in Bettiah) जारी है. इसी बीच नरकटियागंज नगर परिषद का बोर्ड लगाकर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई है. पुलिस ने चालक ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर इलाके में पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..
शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की धुमनगर में हड़बोड़ा नदी से अवैध बालू का खनन कर लाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धुमनगर चौक के समीप ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है. पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए नगर ट्रैक्टर परिषद का बोर्ड लगाकर अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा था. मामले में चालक गदियानी टोला निवासी धर्मेन्द्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें-शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना