बगहाः पश्चिम चंपारण जिले में अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी (Raid In Illegal Nursing Home) में गड़बड़ी की जानकारी की बात सामने आ रही है. अवैध नर्सिंग अस्पताल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित 11 मरीजों का ऑपरेशन की बात की पुष्टि हुई थी और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुक्त कराया था. मुक्त किये गये मरीज गायब (11 Patients Missing In Bagaha) हैं और अस्पताल को सील करने में नियमों का पालन नहीं होने की जानकारी के बाद आईएएस अधिकारी बगहा एसडीए डॉ.अनुपमा सिंहस्वयं क्षेत्र में पहुंची. इस दौरान उन्होंने छापेमारी अभियान में हुई गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-बगहा में अवैध नर्सिंग होम में मेडिकल टीम का छापा, मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ भागे फर्जी नीम-हकीम
"सोमवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम संचालकों के यहां छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम की ओर से रामनगर में झोलाछाप चिकित्सक र्सवजीत के यहां छापेमारी की गई थी. इस दौरान गंभीर बीमारी से ग्रसित 11 मरीजों का ऑपरेशन होने की पुष्टि हुई. सभी 11 मरीजों को वहां से रेस्क्यू किया था. इनमें कई मरीजों का बच्चादानी भी निकाला गया था. सोमवार को सील किये गए अस्पताल और उसमें पाए गए 11 मरीजों के गायब होने की जानकारी मिली है, जो कि बहुत बड़ी चूक है. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को भी दो फर्जी क्लीनिकों को सील किया गया."- डॉ.अनुपमा सिंह, बगहा एसडीएम