बेतिया:बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली और नगदहीया के नहर से मिट्टी माफिया धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं. इन सबके बीच प्रशासम मौन बनी हुई है. खनन माफिया अपनी मनमर्जी के मुताबिक मिट्टी का खनन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सूध नहीं ले रहा है.
निडर होकर अवैध खनन कर रहे माफिया
दरअसल, नदी के सूखने के बाद से ही इन मिट्टी माफियाओं की चांदी कट रही है. ईटीवी भारत की टीम जब मथौली के नहर पर पहुंची तो वहां मौजूद वाहन चालक अपना ट्रैक्टर लेकर फरार होने लगे. इन माफियाओं के बीच पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है. खनन माफिया अपनी सुविधा अनुसार जहां- तहां से मिट्टी काटने में लगे हैं. ये सब जानते हुए भी पुलिस और खनन विभाग मौन बनी हुई है.