पश्चिम चंपारण (बगहा): बिना सूचना और अधिकार पत्र के ठेकेदार ने तिरहुत नहर से तकरीबन करोड़ों रुपये के मिट्टी का खनन किया गया है. इस मामले को लेकर रेलवे ठेकेदार पर कार्रवाई की गई है. और सीओ ने एसडीएम के आदेश पर दो हाइवा और एक पोकलेन जब्त किया है.
निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था अवैध खनन
बगहा अंतर्गत तिरहुत नहर से रेलवे कॉन्ट्रेक्टर को मिट्टी का अवैध खनन कराना महंगा पड़ गया. दरअसल मुजफ्फरपुर- गोरखपुर रेलखंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके तहत रेल लाइन के किनारे मिट्टी भराई का काम एक निजी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इसी क्रम में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा तिरहुत नहर विभाग से बिना परमिशन के नहर से मिट्टी खुदाई का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था. जिस बाबत ईटीवी भारत ने भी एसडीएम को मामले से अवगत कराया था.
तिरहुत नहर अवर प्रमंडल द्वारा दर्ज कराया गया एफआईआर प्रशासन की कार्रवाई, हाइवा और पोकलेन जब्त
दरअसल स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बगहा अनुमंडल पदाधिकारी से रेलवे कार्य के लिए संवेदक द्वारा अवैध तरीके से किये जा रहे खनन को लेकर शिकायत की थी, और कार्रवाई की मांग की थी. लिहाजा बगहा एसडीएम ने सीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. ऐसे में बगहा दो प्रखण्ड के सीओ राकेश कुमार ने खनन स्थल से मिट्टी लदा दो हाइवा और एक पोकलेन जब्त किया. जिसको पटखौली थाना लाया गया.
निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था अवैध खनन तिरहुत नहर अवर प्रमंडल द्वारा दर्ज कराया गया एफआईआर
तिरहुत नहर के अवर प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सुमन ने अवैध खनन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि मुख्य तिरहुत नहर के 124 नम्बर पॉइंट पर अवैध तरीके से मिट्टी कटाई की जा रही थी. इस मामले में एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि सूचना के बाद जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. बता दें कि इस मामले में हाइवा और पोकलेन के तीन चालक जेल भी भेजे गए हैं.