बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: 'अगर चार्जशीट में नाम गलत है तो प्रेस के सामने आकर सच्चाई बताएं तेजस्वी'- संजय जायसवाल

लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के बाद बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर ही है. मॉनसून सत्र के दौरान भी भाजपा इस मुद्दे पर काफी आक्रमक रही. बेतिया में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर एक बार फिर तेजस्वी पर निशाना साधा. पढ़ें, पूरी खबर.

डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा
डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा

By

Published : Jul 15, 2023, 4:07 PM IST

डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा.

बेतिया: बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब चार लाख में उन्होंने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक एजेंसी खरीदी, एक मकान खरीदा तो वह पूर्ण रूप से बालिग थे. प्रेस के सामने उन्हें बताना होगा कि उस कंपनी का उस समय डायरेक्टर कौन था.

इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'विपक्षी एकजुटता में खड़े होने के कारण ही तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट'- ललन सिंह

तेजस्वी यादव में कोई सुधार नहीं हुआः संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता चारा घोटाला में चार चार बार जेल जा चुके हैं. उसके बावजूद भी तेजस्वी यादव में कोई सुधार नहीं हुआ है. यह दो नंबर धंधा करने वाले लोग हैं. फर्जी कंपनी खरीदते हैं. चार लाख में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में घर खरीदते हैं और सीबीआई पर आरोप लगाते हैं कि मेरा नाम गलत तरीके से चार्जशीट में जोड़ा गया है.

"बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आदतन अपराधी हैं. दो नंबर का धंधा करने वाले हैं. बार-बार सीबीआई पर यह आरोप लगा रहे हैं कि मेरा नाम चार्जशीट में गलत रूप से जोड़ा गया है तो तेजस्वी यादव को प्रेस के सामने आकर यह बताना होगा कि चार्जशीट में क्या-क्या गलत है."- डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद, भाजपा

तेजस्वी यादव को हर हाल में मिलेगी सजा : बीजेपी सांसद डॉक्टर जयसवाल यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाचा-भतीजे की जोड़ी बिहार बिहार को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को हर हाल में सजा मिलेगी. वह जो सीबीआई पर आरोप लगा रहे हैं कि उनका नाम चार्जशीट में गलत तरीके से डाला गया है तो अपना पक्ष मीडिया के सामने रखें और सच्चाई बताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details