बगहा: नौरंगिया थाना के जीतपुर में आपसी कहासुनी में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से पति फरार है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है.
पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
घटना नौरंगिया थाना के जीतपुर गांव की है. जहां के नथुनी महतो नामक शख्श ने अपनी पत्नी मंगरी देवी की पीट पीटकर हत्या कर दी है और फरार हो गया है. बताया जाता है कि नथुनी महतो होली की शाम घर लौटा तो किसी मामले को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि वह शराब के नशे में होगा, लिहाजा उसे इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि उसकी पिटाई से पत्नी दम तोड़ देगी.