बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर मारी ईंट.. मौके पर ही मौत - Crime in BAIRIYA police station

शादी के समय पति-पत्नी के रूप में एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. मामूली विवाद में पति पत्नी पर ईंट चलाते हैं और परिवार वाले लाठी-डंडा चलाते हैं. पत्नी की मौत हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

Crime in bettiah
Crime in bettiah

By

Published : Oct 10, 2021, 7:57 PM IST

बेतियाःपश्चिमी चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा से एक महिला की हत्या( Murder of Women) का मामला प्रकाश में आया है. 40 वर्षीय महिला की हत्या लाठी-डंडे व ईंट से पीट-पीट कर की गई है. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- अपराधियों पर बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुलाई में 580 अपराधियों को पहुंचाया जेल

मृत महिला की पहचान गीता देवी (उम्र 40 वर्ष) पति अशोक महतो, ग्राम बलुआ रमपुरवा वार्ड नंबर 18 बैरिया प्रखंड निवासी के रूप में हुई हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद नाराज महिला अपने मायके जाने के लिए निकली. लेकिन गांव की ही एक महिला के घर रुक गई. सुबह जब महिला अपने ससुराल पहुंची तो परिवार के सभी सदस्य उसे मारने पीटने लगे.

पढ़ें पूरी खबर- पटना एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, मलाशय में छुपा रखी थी 28 लाख की सोने की बिस्किट

इसी बीच पति अशोक महतों ने ईंट उठाकर पत्नी के सर पर वार कर दिया. जिससे मौके पर ही गीता की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद गांव वालों ने महिला के मायके में फोन कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. गीता देवी के परिजन जब बलुआ रमपुरवा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत पड़ी हुई है और ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. गीता के मायके वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बैरिया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया. बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि महिला को उसके पति ने ईंट से मारकर हत्या कर दी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की कोई घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details