बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Crime News: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, पति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप - illegal relationship in bagaha

पति के प्रेम संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पत्नी के विरोध के कारण पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. होली के दिन अहले सुबह हुई इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. परिजन का कहना है की पति पहले से ही पत्नी को प्रताड़ित करता था.

Bagaha Crime
Bagaha Crime

By

Published : Mar 8, 2023, 6:42 PM IST

बगहा:पति का किसी दूसरी औरत से अवैध संबंध पत्नी को नागवार गुजरा. पत्नी इसका विरोध करती थी, आपत्ति दर्ज कराती थी. यह बात पति बर्दाश्त नहीं कर सका और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला बगहा में पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर वार्ड नंबर 4 मोहल्ले का है.

पढ़ें-Supaul Crime: JDU विधायक के भतीजे को मारी गोली, होली में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को गया था सुलझाने

पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पटखौली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पति पर लगाए जा रहे आरोपों की जांच कर रही है. लड़की के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी का गला दबा कर उसके पति बीरेंद्र राम ने हत्या कर दी है.

'उसका किसी दूसरे महिला से अवैध संबंध था, जिसका विरोध बेटी करती आ रही थी. इस वजह से पहले पंचायती भी हो चुकी है लेकिन बीरेंद्र हमेशा लड़की को प्रताड़ित करता रहता था. उसके साथ मारपीट करता था. इसी को लेकर शराब पीने के बाद नशे में बेटी की हत्या कर दी गई.'- मृतक के परिजन

अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा: मृतक महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 4 कैलाश नगर निवासी वीरेंद्र राम की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. बता दें कि बबीता देवी का मायके नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव में है. घटना के बाद से पूरे गांव में होली की खुशियां गम में बदल गई है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. परिजनों का हाल बुरा है. बता दें कि ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पटखौली पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या कैसे हुई है इसकी जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details