बेतियाः जिले से एक खबर सामने आ रही है. जहां पत्नी के वियोग में पति ने जान दे दी. नरकटियागंज के कृषि बाजार के वार्ड नम्बर 7 में दीपक नामक युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी करने से पहले युवक ने रूम को दुल्हन की तरह सजाया. दिवालों पर बड़ी-बड़ी पत्नी की तस्वीरें लगाई और खुद पंखे से लटककर जान दे दी.
पत्नी के वियोग में पति ने की खुदकुशी
मृतक के परिजनों और पुलिस का कहना है कि युवक की शादी 2015 में हुई थी. वो अपनी पत्नी से बेपनाह मोहब्बत करता था. लेकिन उसकी पत्नी हर दसवें दिन अपने मायके जाने का दबाव बनाती थी और चली जाती थी. सोमवार के दिन लड़की के पिता घर आये और दीपक की पत्नी को लेकर घर चले गए. जिससे दीपक बर्दाश्त नहीं कर पाया और रात में खुदकुशी कर ली.