बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA और NRC के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला, 29 जनवरी को चक्का जाम की चेतावनी - बेतिया छावनी से लेकर मछली लोक तक

मानव श्रृंखला में खड़े लोगों का कहना था कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाली 29 तारीख को जिले में चक्का जाम रहेगा.

bettiah
मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 25, 2020, 5:35 PM IST

बेतिया:जिले में वामपंथी और अन्य पार्टियों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ मानव श्रृंखला का निर्माण किया. बेतिया छावनी से लेकर मछली लोक तक भारी संख्या में लोग मानव श्रृंखला में खड़े दिखे. बता दें कि जिले के नरकटियागंज, लौरिया, नौतन, बैरिया, मझौलिया, योगापट्टी, मैनाटांड़, सिकटा, चनपटिया और गौनाहा में मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

मौके पर तैनात पुलिस बल

29 को चक्का जाम की चेतावनी
विरोध कर रही पार्टियों में भाकपा माले, भाकपा, माकपा, कांग्रेस और राजद के नेता सड़कों पर एकजुट दिखे. मानव श्रृंखला में खड़े लोगों का कहना है कि जब तक सरकार सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाली 29 जनवरी को जिले में चक्का जाम रहेगा.

CAA और NRC के खिलाफ बनाई मानव श्रृंखला

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. बता दें कि देश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details