बेतिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पुलिस मैदान में उतर चुकी है. शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है. इसी क्रम में बेतिया के नौतन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (foreign liquor recovered in Bettiah) हुआ है. एक शराब करोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी मडुआहा सिहुलिया गांव का हरेंद्र यादव बताया गया है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर डबरिया पंचायत से इस शराब की बरामदगी की.
नौतन प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते ट्रॉली पर लादकर एक शराब कारोबारी विदेशी शराब की बड़ी खेप ला रहा हैं. यह जानकारी मिली थी कि वह दियारा से होकर डबरिया होते हुए मोतिहारी को जाएगा. यदि त्वरित कार्रवाई की जाये तो शराब के साथ उसे पकड़ा जा सकता हैं.
ये भी पढ़ें: मूर्तिकारों पर इस साल भी कोरोना की पड़ रही मार, नहीं मिल रहे खरीदार