बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: भारी मात्रा में शराब के साथ एक कार बरामद, तस्कर फरार - Nautan thana area

नौतन थाना पुलिस ने शिवराजपुर दियारा के पास एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा.

Betiya
Betiya

By

Published : Sep 15, 2020, 8:55 PM IST

बेतिया: नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर दियारा से पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की. इस दौरान कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

मामले के बारे में नौतन थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शराब की खेप को लेकर उन्हें गुप्त इनपुट मिले थे. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवराजपुर दियारा के उड़ती क्षेत्र स्थल से कायस्थ ढाला के पास से एक कार से 396 बोतल बीयर बरामद किया.

यूपी से लाई जा रही थी शराब

नौतन थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब की आंखें उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस सूचना के आधार पर सूचीत जगह पर पहले से मौजूद थी.

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर गन्ने की खेत का आड़ लेते हुए फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि शराब धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं. जल्द ही शराब धंधेबाजों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details