बगहा(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(Valmiki Tiger Reserve) अंतर्गत वाल्मीकिनगर के गोल चौक से छाता चौक होते हुए हॉस्पिटल कॉलोनी के बीच एक विशालकाय अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि मनोविनोद स्थल के सामने मुख्य सड़क को पार कर जंगल मे जाते हुए विशालकाय अजगर को देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और कहा कि इससे बड़ा अजगर अब तक नही देखा था.
पढ़ें-बकरी को निगल रहा था विशालकाय अजगर, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
वीटीआर में सड़क पार करता दिखा अजगर:वाल्मीकिनगर में सड़क के बीच से होकर गुजर रहे इस अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए. दरअसल वाल्मीकिनगर के गोल चौक से छाता चौक जाने वाले सड़क पर देर रात (सोमवार) एक विशालकाय अजगर वीटीआर जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके की तरफ जा रहा था. गर्मी के मौसम में खाना खाकर टहलने निकले लोगों ने इस अजगर को देखा. इतने बड़े अजगर (Huge python spotted in Bagaha) को देख सभी हैरान रह गए और उसका वीडियो (python viral video) बना लिया.
विशालकाय अजगर के देख लोग हुए हैरान: अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है. अजगर को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं. लोग छोटे-मोटे सांप के बच्चे को देखकर भी डर जाते हैं और दोबारा नजरों के सामने न पड़ने की दुआएं करते हैं. ऐसे में ये तो एक बड़ा अजगर था. लिहाजा हैरान होना लाजमी था. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 20 से 22 फीट अजगर की लंबाई होगी. यह अनुमानित लंबाई है. अगर वीडियो को और करीब से देखा जाए तो अजगर की लंबाई इससे भी कहीं ज्यादा लग रही है. साथ ही उसका वजन भी काफी ज्यादा लग रहा है.