पश्चिम चंपारण(बेतिया):बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान शराब की तस्करी बढ़ गयी है. इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट है. इसी कड़ी में शिकारपुर पुलिस (Shikarpur Police ) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नरकटियागंज नगर क्षेत्र के श्रीवास्तव कॉलोनी से विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In West Champaran) की है. बताया जा रहा है कि इस शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी थी. भारी मात्रा में विदेशी शराब को झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था.
यह भी पढ़ें- लाल इलाके में टूट रहा नक्सलियों का मिथक, कभी खुद रहे 'आतंक'.. आज मांग रहे वोट
बरामद शराब की बाजार में हजारों रुपये में कीमत आंकी जा रही है. बिहार में शराबबंदी कानून कई सालों से लागू है. वहीं दूसरी ओर नरकटियागंज में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव का मतदान 8 अक्टूबर को होने को है. ऐसे मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब की बिक्री और मांग काफी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें-बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त