बेतिया:बिहार केबेतिया भारी मात्रा में गांजा जब्त (Huge Amount of Ganja Seized in Bettiah) किया गया है. एसएसबी ने 4 लाख 80 हजार के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 432 के नजदीक गिरफ्तार हुआ है. उसकी पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के चौहाटा गांव निवासी भिखारी मियां के पुत्र बक्शीश मियां के रूप में हुई है. सीमा सुरक्षा बल ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.
ये भी पढ़ें-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 31 किलो गांजा बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
भारी मात्रा में गांजा बरामद:मिली जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल बॉर्डर से 44वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने 12 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर और गांजा को मानपुर पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है. मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि 12 किलो गांजा के साथ पड़रिया एसएसबी जवानों ने पिलर संख्या 432 के समीप एक तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया.