बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में अलाव की चिंगारी से घर में लगी आग, अनाज समेत लाखों के सामान राख

बगहा में अलाव की चिंगारी ने विकराल रूप धर और एक घर को जलाकर राख कर दिया. आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख (Property worth lakhs burnt due to fire in Bagaha ) हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में अलाव की चिंगारी से घर में लगी आग
बगहा में अलाव की चिंगारी से घर में लगी आग

By

Published : Dec 4, 2022, 9:19 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में आग लगने की घटना सामने आई है. यहां अलाव की चिंगारी से एक घर में आग लग (House burnt due to fire in Bagaha ) गई. इस कारण घर में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया. आग लगने से नई तैयार की गई धान, पुआल और मवेशी भी जल गई. यह घटना बगहा प्रखंड दो अंतर्गत यमुनापुर टंडवलिया पंचायत के फरसहनी गांव की है. बताया जाता है कि धान के पुआल के पास अलाव जलाया गया था. इसी से उठी चिंगारी ने तबाही मचाई.

ये भी पढ़ेंः बगहा : दो बाइक और इलेक्ट्राॅनिक दुकान जलकर राख, आपसी रंजिश में आग लगाने का आरोप

अलाव से निकली चिंगारी से आग ने विकराल रूप धरा: दलित बस्ती में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाड़े के मौसम में पीड़ित परिवार ने घर के पास अलाव जलाया था. दोपहर के बाद बच्चों ने अलाव के साथ छेड़छाड़ की. इससे उठी चिंगारी पास रखे गए पराली में पकड़ लिया और पराली धू-धू कर जलने लगी. इसी पराली की आग की जद में मदन मुसहर का घर भी आ गया और जब तक लोग आग पर काबू पाते सब कुछ जलकर राख हो गया.

काफी तेजी से भड़की आगःहालांकि, लोगों ने समय रहते अग्निशमन दस्ते को सूचना दे दी थी और अग्निशमन वाहन तत्काल पहुंच गया था. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी काफी मशक्कत की. इससे अन्य घरों में आग नहीं पकड़ पाया. पीड़ित परिवार का कहना है अलाव से निकली चिंगारी से आग भड़क गई और पुआल इतनी तेजी से जलने लगा की घर से समान निकालने का मौका ही नहीं मिला. इस आगलगी में तैयार की गई नई धान की फसल, मसूरी, सरसों और 10 हजार नगदी समेत गहना वगैरह भी जल गया. कुल मिलाकर लाखों का नुकसान हुआ है।
राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन: घटना की जानकारी मिलते ही बगहा प्रखंड दो के सीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है. लिहाजा प्रशासन ने उन्हें फिलहाल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details