बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से चलंत कोविड टीकाकरणकी गाड़ी को रवाना किया गया. अस्पताल उपाधीक्षक सुधीर कुमार के साथ प्रशासनिक चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस चलंत टीकाकरण के गाड़ी से 45+ आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:COVID वैक्सीन लेने के बाद क्यों हो जा रहे संक्रमित? ले लेंगे तो नहीं होगा कोरोना? जानें EXPERT की राय
चलंत कोविड टीकाकरण
चलंत कोविड टीकाकरण गाड़ी सामुदायिक स्तर पर जाकर 45+ आयु के लोगों का टीकाकरण करेगा. चलंत कोविड टीकाकरण के शुरू होने से प्रखंड क्षेत्र के उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो दूसरे जगह जाकर टीका लेने में असमर्थ हैं. चलंत कोविड टीकाकरण गाड़ी को रवाना करने के समय उपाधीक्षक सुधीर कुमार, प्रशाशनिक चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह के साथ आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:बांका: घर-घर जाकर CDPO दे रही हैं पोषण के टिप्स, टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
200 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य
अस्पताल उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मोबाइल टीकाकरण वाहन को शेरहवा गांव में टीकाकरण को लेकर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि 200 लोगों के बीच टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे कोरोना के चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सकेगा.