बगहा: बिहार के बगहा में रफ्तार का कहर ने एक और जान ले ली. यहां एक बाइक सवार होमगार्ड जवान बोलेरो की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Homeguard Jawan Died in Road Accident in Bagaha ) हो गई. घटना रामनगर–नरकटियागंज मुख्य सड़क अंतर्गत धोखराहा ढाला के पास की है. बाइक से अपने घर जाने के दौरान अज्ञात बोलेरो होमगार्ड जवान को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस वाहन की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान धोखरहा गांव निवासी सिंगाशन शर्मा के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंःबगहा: बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी
बोलेरो ने मारी टक्करः होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के ने रामनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. रामनगर थाना अध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि होमगार्ड के जवान की मौत सड़क हादसे में हुई है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
घर पहुंचने से सिर्फ एक किमी पहले हुआ हादसाः होमगार्ड के जवान सिंगासन शर्मा की पिपरासी थाना में ड्यूटी थी. उस के बाद उत्तरप्रदेश बॉर्डर क्षेत्र बैरी स्थान में उत्पाद विभाग के लिए नियुक्त किए गए. सोमवार को अपनी ड्यूटी पूरा कर छुट्टी लेकर परिवार वालों से मिलने महीनों बाद घर पहुंच जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जिस जगह पर हादसा हुआ है. वहां से घर की दूरी महज 1 किलोमीटर है. परिजनों ने बताया कि सुबह फोन के माध्यम से आने की सूचना मिली थी. खाना बनाकर सभी लोग इंतजार कर रहे थे. शाम को भी पिपरासी से निकलते हुए उन्होंने फोन किया था कि घर आ रहे हैं.
100 मीटर तक अपने साथ घसीटते गई बोलेरोःहादसा एक पेट्रोल पंप से पहले हुई. बोलेरो की पहचान करने के लिए पुलिस ने जब पेट्रोल पंप पर लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो चौंकाने वाला सच सामने आया. जिस बेलेरो से होमगार्ड के जवान की टक्कर हुई है. वह बोलेरो सड़क पर तकरीबन 100 मीटर तक मृतक को खींचते ले गया है. होमगार्ड के जवान ने सुरक्षा के लिए हेलमेट लगा रखा था, लेकिन सड़क पर बोलेरो से घसीटने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. अब पुलिस उक्त वाहन की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"होमगार्ड के जवान की मौत सड़क हादसे में हुई है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. वह ड्यूटी से अपने घर जा रहा था. तभी यह घटना घट गई"- अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर