बेतिया:बिहार के बेतिया में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. नरकटियागंज के शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station in Bettiah) में चालक के पद पर कार्यरत एक होम गार्ड जवान की मौत शनिवार को संदिग्ध अवस्था में हो गयी. मृतक की पहचान मनोज कुमार मिश्र है. 53 साल मृतक की उम्र बताई जा रही है जो मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव निवासी था. घटना की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया : होमगार्ड जवान के शव को कोर्ट के सामने रखकर किया गया प्रदर्शन
होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत :घटना के संबध में मंदिर के पुजारी गोविंद गिरि ने बताया कि शुक्रवार को संध्या पांच बजे अपने दामाद के बाइक पर सवार होकर चालक कोइरगावा मठ पर पहुंचे. बाइक चालक उनको उतार कर वापस चला गया. रात्रि में चालक मठ में ही सो गये. शनिवार की सुबह नौ बजे तक वे सोये रहे. पुजारी को लगा कि उनकी तबियत खराब है. जिसके बाद उन्होंने सोफवा के चौकीदार शंभु को फोन कर बुलाया.