बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारणजिले के नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया पंचायत का एक ऐसा परिवार है, जो विगत 35 वर्षों से पंचायत में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन ( Dawat-e-Iftar party in Bettiah) कर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देता है. यहां पूरे परिवार के लोग मिलकर रोजेदारों को इफ्तार देते हैं. ताकि समाज में अमन चैन बना रहें. इस इफ्तार से पूरे परिवार को खुशी मिलती है.
ये भी पढ़ें- Congress Iftar Party: सदाकत आश्रम में कांग्रेस की इफ्तार पार्टी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता शामिल
दावत-ए-इफ्तार का आयोजन: नरकटियागंज प्रखंड के बिनवलिया पंचायत के मुखिया मधुबाला सिंह के घर पर गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली. यहां दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिन्दू और मुस्लिम भाईयों ने एक साथ इफ्तार किया . इफ्तार का आयोजन मुखिया पति सह एमएलसी प्रतिनिधि राजेश सिंह के द्वारा कराया गया. इफ्तार के आयोजन में पंचायत के सभी पार्षद और ग्रामीण शामिल रहें. जिसका स्वागत राजेश सिंह और पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया.