बेतिया: जिले में कोरोना वायरस को लेकर गौनाहा थाना क्षेत्र के इंडो- नेपाल सीमा के भिखना ठोरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौनाहा के बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व एसएसबी के जवानों द्वारा भिखना ठोरी बॉर्डर का जायजा लिया गया.
बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर बॉर्डर को पहले ही सील कर दिया गया था. बॉर्डर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश ना कर सके. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा बॉर्डर पर पहले ही पूरी तरह सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया था. यही कारण है कि बीडीओ, सीओ, गौनाहा थाना, सहोदरा थाना व एसएसबी द्वारा बॉर्डर को पूरी तरह सील करते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है.
भारत में कोरोना फैलाने कि साजिश
बता दें कि नेपाल के रास्तें एक खास समुदाय के 40 से 50 कोरोना से संक्रमित लोगों को चोरी छुपे भारतीय सीमा में प्रवेश कराने कि साजिश कि बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित लोगों द्वारा इस बीमारी को फैलाने के लिए चोरी-छिपे भिखना ठोरी बॉर्डर पार किया जा रहा है. इसकी जानकारी एसएसबी ने पहले ही जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दे दिया है.
सभी को किया गया क्वारंटाइन
इधर किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार द्वारा नेपाल से जंगल के रास्ते गौनाहा प्रखंड के रूपवलिया गांव में गुरुवार को पहुंचे सात लोगों को चिन्हित किया गया है. इनके बारे में गौनाहा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी. ये सभी मजदूर किसी खास समुदाय के है, जिनका घर मेहनौल पंचायत के हौदा डुमरा गांव में है. इसके बाद सभी को प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.