बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चनपटिया: कोरोना को लेकर हेल्प डेस्क का उद्घाटन - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया

कोविड हेल्प डेस्क का उदघाट्न किया गया. यहां वैक्सीनेशन रूम में टीका लेने आए किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो, इसके मद्देनजर भाजपा नगर मंडल के द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है.

CHAMPARAN
हेल्प डेस्क का उद्घाटन

By

Published : Mar 21, 2021, 12:11 PM IST

पश्चिम चम्पारण(चनपटिया):जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया में कोविड हेल्प डेस्क का उदघाट्न किया गया. चनपटिया के कोविड वैक्सीनेशन रूम में मुख्य अतिथि बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कोविड हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें..होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव

50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगा पहला टीका
सीएचसी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भाजपा नगर मंडल के चनपटिया के द्वारा की गई. इस डेस्क के माध्यम से कर्मचारी द्वारा सभी आने वाले आगन्तुकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट करने के साथ उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि कोविड का टीकाकरण स्थानीय सीएचसी में लगाया जा रहा है. जहां फिलहाल 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुष एवं महिलाओं को पहला टीका लग रहा है.

ये भी पढ़ें..21 मार्च : आपातकाल का अंत, उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में किया गया जागरूक
वहीं, विधायक उमाकान्त सिंह ने बताया कि नगर मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरुक किया जाएगा. नगर अध्यक्ष डॉ. वतन केशरी ने बताया कि सीएचसी में टीकाकरण के लिए आए लोगों का वैक्सीनेशन रूम में तैनात कर्मचारी थर्मल स्क्रिनिग और सैनिटाइजर से हाथ साफ कराएंगे. विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details