बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News : नेपाल में बारिश के बाद वाल्मीकीनगर गंडक बराज से गंडक 2 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, अलर्ट - Bagaha News

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद एक मर्तबा फिर गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है. साथ ही अभियंताओं की टीम को 24 घंटे सतत निगरानी में लगाया गया है. पूरी खबर विस्तार से.

नेपाल में मूसलाधार बारिश
नेपाल में मूसलाधार बारिश

By

Published : Aug 13, 2023, 10:20 PM IST

गंडक बराज से पानी छोड़ा गया.

बगहा: नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद वाल्मीकीनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा गंडक नदी में 2 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद गंडक नदी उफना गई है. तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभियंताओं को निगरानी का निर्देश दिया है. निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. इंडो नेपाल सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी का जलस्तर 1 लाख 50 हजार से बढ़कर 2 लाख 12 हजार क्यूसेक पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bagaha News: वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 2 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

एक बार फिर गंडक का जलस्तर बढ़ रहाः दरअसल इस मॉनसून सत्र में पिछले हफ्ते का सर्वाधिक 2 लाख 93 हजार तक पहुंच गया था जिसके बाद गंडक नदी किनारे बसे लोग बाढ़ व कटाव की आशंका से सहमे हुए थे. लेकिन धीरे धीरे जलस्तर कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन, नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है. अभियंताओं की टीम को 24 घंटे सतत निगरानी में लगाया गया है.


निचले इलाके के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाहः आशंका जताई जा रही है कि गंडक नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है. नतीजतन जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गंडक नदी में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर जब 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पहुंचता है तो बगहा, यूपी, बेतिया, गोपालगंज समेत पूर्वी चंपारण के निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका बढ़ जाती है. साथ ही जैसे-जैसे जलस्तर कम होता है तो कटाव होने लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details