बेतिया (वाल्मीकिनगर):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बारिश के साथ तेज ओला गिरा(Heavy Hail Fell with Rain in West Champaran) है. पिपरासी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर हुए मुसलाधार बारिश में लगभग 20 मिनट तक लगातार ओले पड़ते रह गए. ओले गिरने की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़कों और लोगों के दरवाजों पर जमीन के स्थान पर केवल ओले ही ओले दिख रहे थे. खेतों में गिरे ओले के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-सब कुछ जम गया! ये लेह लद्दाख नहीं.. बिहार का मोतिहारी है
मुख्य रूप से गेहूं, तिलहन, मक्का व केले की फसल को काफी क्षति (Damage to Crops due to Hail in Bettiah) हुई है. इसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. ओले गिरने से पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा, मंझरिया और दियारावर्ती क्षेत्र के किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कारण है कि पिछले दो वर्ष से बरसात, बाढ़ के कारण वैसे ही किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब ओले गिरने से किसानों की फसलों से कमाई की बची खुची आस भी टूट गई है.
बाढ़ के कारण किसानों के खेतों में ही गन्ने व धान की फसल बर्बाद हो गई थी. अभी, किसान उस नुकसान से ठीक से उबर भी नहीं पाए थे कि इस ओले ने किसानों के सामने एक और समस्या खड़ी कर दी है. तिलहन की बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस वर्ष किसानों ने तिलहन की अच्छी बुआई की थी लेकिन ओले के कारण पूरी फसल ही बर्बाद हो गई है.