बेतिया:बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सरकार की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कई जगहों से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. इसी कड़ी में बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के स्वास्थ सेवा केंद्र के प्रांगण में बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ कर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'
स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही
एक तरफ जहां फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी भी बेपरवाह होकर बिना पीपीई किट पहने ही लोगों की कोरोना जांच कर रहे है. बेतिया जिला के योगापट्टी स्वास्थ सेवा केंद्र के प्रांगण में बिना पीपीई किट पहने स्वास्थ कर्मी कोरोना की जांच कर रहे है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावना है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ये भी पढ़ें-जिले में कोरोना विस्फोट: जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
बिना पीपीई किट के जांच
बता दें कि सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर लोगों को संक्रमण के बचाव के लिये सभी जिले में निर्देश जारी किया है. ताकि लोग अधिक से अधिक सुरक्षित हो सके. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही कोरोना जांच बिना पीपीई किट करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.