बगहा: कोरोना संक्रमण में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराते नजर आ रही है. दरअसल हालात यह हो गया है कि अब परिजन मरीजों को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाने को विवश हैं. परिजनों का कहना है कि टेम्पो और अन्य वाहनों को पुलिस वाले रोकते हैं नतीजतन कोई अन्य साधन नहीं है. मामला बगहा अनुमंडल अस्पताल का है.
ये भी पढ़ें-दर्द-ए-मोहब्बत! पता चल गया...सीएम नीतीश से गुहार लगाने के बाद भी GF से क्यों नहीं हो पाई शादी
ठेला पर हेल्थ सिस्टम
पटखौली थाना अंतर्गत मलकौली के नथुनी की पत्नी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई तब उसने टेम्पो व अन्य वाहन की खोज शुरू की ताकि पत्नी को अस्पताल पहुंचा सके. लेकिन जब कोई चारा नहीं दिखा तो उसने कचरा कचरा ढोने वाले ठेला से ही पत्नी कमली देवी को 7 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल में भर्ती कराया. अभी नथुनी अपने पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा ही था कि एक अन्य स्थानीय मरीज को लोग ठेला पर लादकर अस्पताल पहुंचे.