बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैडम डिप्टी सीएम के लिए ताजमहल जैसा है GMCH, जानें क्यों - गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल

बेतिया में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जीएमसीएच के सी ब्लॉक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले एक साल के अंदर पूरा मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका जिले की जनता को लाभ मिलेगा.

Health Minister Mangal Pandey
Health Minister Mangal Pandey

By

Published : Jan 28, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:33 PM IST

बेतिया: वर्षों से प्रतीक्षारत्त गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन का आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उद्घाटन किया. इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि इसी अस्पताल में उनका जन्म हुआ है. इसलिए यह अस्पताल उनके लिए ताजमहल जैसा है. वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा के कई विधायक और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने भी शिरकत की.

मेडिकल कॉलेज का जायजा
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सी-ब्लॉक का उद्घाटन किया. जिसमें आज से मरीजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस सी-ब्लॉक में अभी 500 बेड की फैसिलिटी है. जहां मरीज अपना इलाज अत्याधुनिक सुविधाओं से करा सकते हैं. वहीं उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूरे ब्लॉक के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया.

मौके पर मौजूद उप मुख्यमंत्री रेणु देवी

"बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के विस्तार में आज का दिन बेहद अहम है. 77 करोड़ की लागत से बने 500 बेड का इस सी-ब्लॉक में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. अस्पताल में एक नई व्यवस्था की शुरुआत भी हुई है. जिसके तहत एक मशीन भी लगाया गया है. जिससे अस्पताल के अंदर ही ऑक्सीजन जेनरेट होगा और उसी मशीन से ऑक्सीजन की सप्लाई बेड पर की जाएगी. आने वाले एक साल के अंदर पूरा मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो जाएगा. जिसका जिले की जनता को लाभ मिलेगा"-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें रिपोर्ट
"आने वाले समय में इस मेडिकल कॉलेज में विदेशों से आने वाले डॉक्टर फाइनल ईयर के छात्रों को समय देंगे और विदेश में कंस्लटेंट हैं, वह यहां के छात्रों को भी पढ़ाने का काम करेंगे. उन्नयन एप की तरह ही यहां के बच्चे पढ़ाई ऑनलाइन विदेश में बैठे चिकित्सकों से कर सकेंगे. जिसकी व्यवस्था करना हमारी जिम्मेवारी है"- डॉ. संजय जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष ने CM से की मुलाकात, MLA आवास आवंटन को लेकर हुई चर्चा

इसी अस्पताल में हुआ जन्म
उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने इस अस्पताल को उनके सपनों का ताजमहल करार देते हुए कहा कि इसी अस्पताल में उनका जन्म हुआ है. आज यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन गया हैं. उनके लिए तो यह अस्पताल ताजमहल जैसा ही है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details