बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, 500 ग्राम के 14 पैकेट बरामद

बेतिया में बड़ी खबर आ रही है. पुलिस ने करोड़ों रुपये के चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र के जोगियारी निवासी जयप्रकाश कुमार के रूप की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में चरस के तस्कर गिरफ्तार
बेतिया में चरस के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2023, 8:14 PM IST

बेतिया: बिहार केबेतिया में चरस की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सात किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया (Charas worth crores caught in Bettiah) है. चरस की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रक्सौल थाना क्षेत्र के जोगियारी निवासी जयप्रकाश कुमार बताया गया है.

ये भी पढ़ें :Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी

चरस के 14 पैकेट बरामद:बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि को गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी स्थित किन्नर सोनू अंसारी के घर से चरस का अवैध धंधा हो रहा है. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने वहां छापेमारी कर चरस के साथ जयप्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर कर लिया. उसके पास से चरस का 14 पैकेट बरामद हुआ. सभी पैकेट 500 ग्राम के थे.

पुलिस ने दर्ज किया केस:चरस तस्कर जयप्रकाश के खिलाफ मुफस्सिल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बरामद किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

"तस्कर जयप्रकाश के खिलाफ मुफस्सिल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बरामद किए गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में बताई जा रही है."-उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

छापेमारी में ये पुलिस अधिकारी शामिल थे:छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, जमादार पंकज कुमार, अवधेश कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सिपाही सिपाही रविंद्र कुमार, बबलू कुमार, राज कुमार, मुफस्सिल थाना के हवलदार चंद्रमा पाल, सिपाही विशाल कुमार, मनोज कुमार व रिजर्व गार्ड शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details