बगहा:यास चक्रवात की वजह से लगातार 48 घंटों से हो रही बारिश से कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं तेज आंधी से नगर थाना क्षेत्र स्थित एक पुस्तक दुकान विक्रेता के दुकान का छप्पर टूटकर गिर गया. जिसमें कई पुस्तकें भींगकर खराब हो गईं.
इसे भी पढ़ें :दरभंगा: जलजमाव से नारकीय बने हालात, लोगों में प्रशासन के खिलाफ दिखा गुस्सा
घर से बाहर थे परिजन
दूसरी तरफ पटखौली थाना अंतर्गत अवसानी गांव में एक व्यक्ति का खपरैल मकान देर रात बालू की रेत की तरह भरभराकर गिर गया. हालांकि इसमें माल-जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि परिजन शहर से बाहर गए हुए थे. सुबह जब उन्होंने घर गिरने की बात सुनी तो, भागे-भागे घर पहुंचे. बता दें कि खपरैल मकान में कुछ सामान रखे हुए थे. जिनको क्षति पहुंची है.
किसानों में खुशी
लगातार हो रही बारिश ने जहां आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं किसानों के चेहरे पर काफी खुशी छाई हुई है. इलाके के गन्ना किसान और धान का बीज खेतों में गिराने वाले किसान इस बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. लिहाजा गन्ना किसानों के खेत में पटवन हो गया है और जिन लोगों को धान की खेती करनी थी, उनकी बांछे खिल गई है और किसानों ने धान का बीज गिराना भी शुरू कर दिया है.