प. चंपारण: जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिससे बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड स्थित सिंगहा नदी का गाइड बांध टूट गया है. इस वजह से रामनगर प्रखंड के सपही, फगुनहटा सहित कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है, लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. साथ ही इन क्षेत्रों में आवागमन भी ठप हो गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
गांव में फैला बाढ़ का पानी 6 जगहों से ध्वस्त हुआ है बांध
रामनगर प्रखंड के मुखिया बुलबुल सिंह ने स्थानीय प्रशासन, जल संसाधन विभाग और सरकार पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हमने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को सूचित कर मदद मांगी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से ये बांध 6 जगहों से टूट गया है.
गांव में फैला बाढ़ का पानी 5 गावों के अस्तित्व पर है खतरा
गांव के मुखिया ने कहा कि बांध के टूटने की जानकारी हमने बाढ़ नियंत्रण आयोग को भी दिया था, आयोग की टीम आई और आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक काम शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण आज प्रखंड के 5 गांव सपही, फगुनहटा, जबका, कटहरवा और छिलिहरवा पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है.
गांव में फैला बाढ़ का पानी सिंगहा और मसान नदी ने मचा रखी है तबाही
चंपारण की शोक माने जाने वाली मसान नदी और सिंगहा नदी ने तबाही मचा रखी है. लोगों की मानें तो इस नदी के कारण इंटरनेशनल दोन केनाल भी प्रभावित रहता है. जिस कारण पूरा रामनगर प्रखंड कभी भी कट सकता है. गौरतलब है कि मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सूबे में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.