बगहा : बिहार के बगहा स्थित वीटीआर में चार महीने के लंबे इंतजार के बाद पर्यटकों के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को खोल दिया गया है. जहां वन विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा आज सुबह जंगल सफारी सेवा का आगाज किया है. इस दौरान गुरुवार को हीं पटना से पर्यटकों का जत्था वाल्मीकीनगर पहुंचा था. जिसके बाद मॉर्निंग शिफ्ट में सभी पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुफ्त उठाया और नर देवी, जटाशंकर मंदिर व कौलेश्वर स्थान समेत वाल्मीकि आश्रम जैसे धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया.
इसे भी पढ़े- VTR में 20 अक्टूबर से शुरू हो रही पर्यटन सेवा, Monsoon के कारण 4 माह से था बंद
"मैं यहां परिवार के साथ आया हूं. इसके लिए मैंने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी. यहां बाघों की संख्या 32 से बढ़कर 54 हो गई है. साथ हीं अन्य पशु पक्षियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक 300 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का दीदार कर सकते हैं." - अमित कुमार, पर्यटक, पटना
वीटीआर में लुत्फ उठाते पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग शुरू: वहीं, पर्यटन स्थल के भ्रमण के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. वन संरक्षक सह वन उप निदेशक ने बताया कि यहां पर्यटक धार्मिक स्थलों के भ्रमण समेत जंगल सफारी, बोटिंग और पाथवे के साथ-साथ कैलेश्वर झूला का आंनद ले सकते हैं. उन्होंने बताया की पिछले सेंसस में यहां बाघों की संख्या 32 से बढ़कर 54 हुई है. साथ हीं अन्य पशु पक्षियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक 300 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.
पर्यटन सेवा शुरू होते ही पहुंचने लगा पर्यटकों का जत्था तीन दिवसीय टूरिज्म पैकेज का दाम 4500: बता दें कि हर साल लाखों पर्यटक इंडो नेपाल सीमा स्थित इस पर्यटन नगरी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. जिसमें विदेशी पर्यटकों की तादाद भी काफी ज्यादा होती है. पिछले सत्र की आंकड़ों पर गौर करें तो VTR में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला और रिकॉर्ड कमाई हुई. इस मर्तबा भी पटना से तीन और दो दिवसीय टूरिज्म पैकेज की शुरुआत हो रही है. जिसके लिए क्रमशः 4500 और 3000 रुपए भुगतान करने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को पटना से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व लाया जाएगा जहां उन्हें रहने, खाने और घूमने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा एक दिन का टूर पैकेज जिला मुख्यालय बेतिया से शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत पर्यटकों को 1200 की राशि भुगतान करनी होगी. इसके तहत भी पर्यटकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.