बेतिया:बिहार इन दिनों बाढ़ ( Flood In Bihar ) की चपेट में है. हर जगह बाढ़ से तबाही मची है. कई घरों में पानी घुस गया है. बेतिया का भी यही हाल है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल और बिहार की डिप्टी सीएम रेनू देवी यहां रहती हैं. इसके बावजूद यहां की स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं, नगर निगम लगातार नालों की सफाई और जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था करने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ में जुगाड़ ही सहारा! हर तरफ सैलाब... खाट पर मरीज, वीडियो देख सिहर जाएंगे
नगर निगम के द्वारा कहा जाता है की सफाई की समुचित व्यवस्था कर दी गई है. लेकिन ईटीवी भारत संवाददाता शहर की 10 ऐसी तस्वीरें ग्राउंड जीरो से दिखा रहे हैं जो नगर निगम के उन तमाम दावों की पोल खोलती हैं, जिसका दावा नगर निगम करती हैं. शहर में हर जगह घुटने भर पानी भरा हुआ है.
जनता सिनेमा रोड पर भरा पानी बेतिया जनता सिनेमा रोड पर भरा पानी
पहली तस्वीर बेतिया जनता सिनेमा रोड की है. जहां पर घुटने से ज्यादा पानी भर हुआ है. दुकानदारों की दुकान में भी पानी घुस चुका है. शहर के बीचों-बीच का यह दृश्य नगर निगम के उन तमाम दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है जिसका दावा नगर निगम करता है.
बेतिया पोस्ट ऑफिस चौक का नजारा बेतिया पोस्ट ऑफिस चौक का नजारा
दूसरी तस्वीर बेतिया पोस्ट ऑफिस चौक की है. जहां बेतिया पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाने के लिए आपको घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. सड़क पर भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोग इस जलजमाव में चलने को मजबूर हैं. कई लोगों की बाइक भी जलजमाव के कारण बंद पड़ गई.
नगर निगम कार्यालय की तस्वीर जलजमाव की स्थिति
तीसरी और अहम तस्वीर उस नगर निगम की है जिसके कंधे पर बेतिया शहर की जिम्मेदारी है. नगर निगम दावा करती है कि बेतिया में जलजमाव की स्थिति नहीं है. पानी निकल जाएगा नालों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है. लेकिन आप तस्वीरें देख लीजिए यह नगर निगम की तस्वीर हैं. इसी रास्ते में बेतिया सदर अनुमंडल कार्यालय भी है. जहां पर अनुमंडल अधिकारी बैठते हैं. उनके दफ्तर तक घुटने से ज्यादा पानी है. नगर निगम के दफ्तर में जाने के लिए वार्ड पार्षद भी ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं. ट्रैक्टर पर बैठकर वार्ड पार्षद को नगर निगम के दफ्तर में जाना पड़ रहा है.
"ज्यादा बारिश हुई है इस कारण शहर में जलजमाव हो गया है. थोड़े ही समय में पानी निकल जाएगा.इसके लिए लगातार निगम की ओर से काम किया जा रहा है."-आश मोहम्मद, वार्ड पार्षद
सरकारी कार्यालयों की स्थिति एसपी कार्यालय में भी घुसा पानी
चौथी तस्वीर बेतिया एसपी कार्यालय की है. जहां पर लोग बेतिया पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं. लेकिन तस्वीर में घुटने भर पानी में लोग आ-जा रहे हैं. ऐसे में यहां पर कौन फरियादी अपनी फरियाद लेकर एसपी साहब के पास पहुंचेगा.
सरकारी कार्यालयों की स्थिति
पांचवीं तस्वीर बेतिया समाहरणालय की है. जहां पर जिलाधिकारी बैठते हैं. यहां पर सभी सरकारी कार्यालयों का दफ्तर है. दफ्तर में तक पानी है. अधिकारियों को घुटने से ज्यादा पानी में घुस कर अपने दफ्तर में जाना पड़ रहा है. आप तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां पर जिलाधिकारी बैठते हैं वहां पर घुटने से ज्यादा पानी है तो ऐसे में शहर की क्या स्थिति होगी.
रेलवे स्टेशन का भी बुरा हाल
छठी तस्वीर बेतिया रेलवे स्टेशन की है, बेतिया रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए यात्रियों को पानी में घुसकर स्टेशन पर जाना पड़ रहा है. शहर में चारों तरफ पानी ही पानी है. लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. रेलवे परिसर में पानी घुसा है. रेलवे स्टेशन के पास पानी का बहाव तेज है और घुटने से ज्यादा पानी है.
रुक-रुक कर चल रही गाड़ियां
सातवीं तस्वीर एनएच-727 की है, एनएच 727 पर जलजमाव को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर की स्थिति क्या होगी. एनएच-727 पर पानी-पानी है और गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई वाहन रास्ते में ही बंद हो जा रहे हैं. जिन्हें धक्का लगाकर लोग पानी से बाहर निकाल रहे हैं.
डीआईजी आवास भी पानी की जद में डीआईजी आवास भी पानी की जद में
आठवीं तस्वीर डीआईजी आवास की है. जहां आवास में जाने के लिए घुटने से ज्यादा पानी हेलकर जाना पड़ेगा. हर बार सर्किट हाउस के पास घुटने से ज्यादा पानी रहता है. यहां पर जिला के बड़े-बड़े अधिकारियों का आवास उसके बावजूद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
शहीद पार्क चौक की स्थिति
नौवीं तस्वीर शहीद पार्क चौक की है. जहां पर घुटने से ज्यादा पानी भरा हुआ है. एक तरफ जगजीवन नगर जाने वाली सड़क है, तो एक तरफ पावर हाउस चौक जाने वाली सड़क है, एक तरफ सोआ बाबू चौक जाने वाली सड़क है. यानी शहर में कहीं भी आप चले जाइए तो घुटने भर पानी है. जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रखा है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: त्रिवेणी कैनाल का बांध टूटने से लोगों में दहशत, वीडियो वायरल कर प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
अस्पताल जाने वाले रास्ते में भरा पानी
वहीं, दसवीं तस्वीर बेहद ही अहम है क्योंकि यह खुदाबख्श चौक के पास की है. यह सड़क बेतिया अस्पताल को जाती है. यही सड़क बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल के घर तक जाती है. लेकिन यहां पर भी घुटने से ज्यादा पानी भरा है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस रास्ते से बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल अपने घर जाते हैं और इसी सड़क से सैकड़ों मरीज हर दिन अस्पताल जाते हैं, उस सड़क की स्थिति ऐसी भयावह है.
नगर निगम के दावे की खुली पोल
बिहार के बेतिया की ये दस तस्वीर बेतिया नगर निगम के उन तमाम दावे की पोल खोल रही हैं. जिसका दावा नगर निगम करता है. बिहार डिप्टी सीएम रेनू देवी का गृह क्षेत्र बेतिया ही है. तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जहां पर सूबे के इतने बड़े-बड़े मुखिया बैठे हुए. उस शहर की स्थिति यह है, तो आम जगह की क्या दशा होगी.