बेतिया:पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण और गंडक बराज ( Gandak Baraj ) से पानी छोड़े जाने के बाद से जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी ( Flood Water ) प्रवेश कर गया है. जिले के नौतन प्रखंड (Nautan Block) में बाढ़ ने एक दूल्हे के सपने को फिका कर दिया. बाढ़ के चलते ना बैंड बाजा और ना गाड़ियों की लंबी कतार. दूल्हा को ट्रैक्टर से ही संतुष्ट करना पड़ा और ट्रैक्टर से दूल्हे को शादी करने के लिए निकलना पड़ा.
ये भी पढ़ें:नाव पर सवार होकर पिया संग आई दुल्हन, पानी में डूबे घर की छत पर काटने पड़ेंगे दिन
दरअसल, पूरा मामला बेतिया जिला के नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के छरकी गांव की है. जहां गांव के ही इरशाद आलम का शादी होने वाली थी. घर में सब रिश्तेदार आ गये थे. शादी की सब तैयारी भी हो गई थी. इसी बीच अचानक तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव में बाढ़ आ गया.