बेतिया:बिहार के बेतिया में दूल्हे को बंधक बनाने (Groom Held Hostage in Bettiah) का मामला सामने आया है.यह अजीबो गरीब मामला नरकटियागंज का है. जहां दिउलिया गांव से पिंटू कुमार की बारात मढनी गांव गई थी. हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बारात दरवाजे से निकली थी. घरवालों ने नाच बजाकर दूल्हे को भेजा. बारात मढनी गांव पहुंची और वहां पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. द्वारपूजा हुई, तभी लड़की पक्ष को दूल्हा की पहली पत्नी ने फोन कर जानकारी दी कि जिससे आपलोग अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं.
ये भी पढ़ें-निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा
शादी के दिन दूल्हे का खुला राज:पहली पत्नी ने फोन कर कहा कि लड़का शादीशुदा है. इसके बाद घरवालों ने शादी रोक दी और दूल्हा के साथ परिजनों को भी बंधक बना लिया. मारपीट होने लगी, बारात में आये बाराती ये सब देखकर सरपट भागने में ही अपनी भलाई समझे. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित परिजनों को अभी तक बन्धक बनाये हुए हैं और पंचायती की जा रही है, लेकिन अभी भी मामला सुलझा नहीं है.
दूल्हा पहले से शादीशुदा था:गौरतलब है किदूसरी शादी करने पहुंचे पिंटू की पहली शादी नीतू से हुई थी. जो कुछ दिनों में भाग गई. उसके बाद पंचायती से दोनों की शादी टूट गई. दोनों अलग-अलग रहने लगे, फिर पिंटू के परिजनों ने उसकी शादी पूजा से तय की. 31 मई को बारात दिउलिया से मढनी गांव पहुंची. जहां पहली पत्नी ने फोन कर लड़की के घरवालों को जानकारी दी कि लड़का पहले से शादीशुदा है. उसकी मैं पहली पत्नी बोल रही हूं. इस पर शादी रुक गई.