बगहा में शादी से पहले शराब पीने के आरोप में दूल्हा गिरफ्तार बगहाःबिहार के बगहा में शराबी दूल्हा (Drunken groom in Bagaha) जेल पहुंच गया. शराब पीने के आरोप में शादी से एक रात पूर्व पुलिस ने पकड़ लिया. मामला जिले के रामनगर का है. पुलिस को गस्ती के दौरान एक शराब कारोबारी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने डैनमरवा गांव में शराब कारोबारी के यहां छापेमारी की. शराब धंधेबाज समेत कई पियक्कड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसमें एक युवक जिसकी एक दिन बाद शादी थी, उसे भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंःPatna Crime: जमीन विवाद दो पक्षों के मारपीट, दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग, देखें VIDEO
जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे थानाः सभी गिरफ्तार शराबियों को पुलिस थाने पर लेकर आई. रात में हुई इस पुलिसिया कार्रवाई की सूचना न तो शराब विक्रेता और न ही शराब पीने वाले के परिजनों को लगी. जैसे हीं इसकी सूचना आरोपियों के परिजनों को लगी तो थाने पर भीड़ जमा हो गई. खासकर जिस युवक की आज शादी होनी थी, उसके परिजन कई गणमान्य लोगों के साथ थाना पहुंचे. दूल्हा समेत उसके दोस्तों को छोड़ने की विनती करने लगे. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
तीनों को भेजा गया जेलः थानाध्यक्ष अनंत राम ने इसकी पुष्टि की. बताया कि शुक्रवार की संध्या में गस्ती के दौरान डैनमरवा गांव के नहर पुल के समीप से तीन लोगों को पकड़ा गया. फैजुद्दीन मिया, पिता जलालुद्दीन मियां को शराब बिक्री करते हुए और इसके साथ ही शराब पीते हुए साजिद मियां को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 3 लीटर 500 ग्राम देसी शराब बरामद की गई. एक बाइक भी बरामद की गई. पुलिस ने सभी आरोपियों को मद्य निषेध कानून के तहत जेल भेज दिया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में शराबी के सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है. तीनों आरोपी में एक युवक की शादी होने वाली थी. कार्रवाई में एक बाइक भी बरामद की गई है. तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है."- अनंत राम, थानाध्यक्ष, रामनगर