पश्चिमी चंपारण(बेतिया): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 और लोकसभा उप चुनाव 2020 में इलेक्शन ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त राम प्रकाश भारती की मृत्यु कर्तव्य का निवर्हन करते हुए हो गई थी. राम प्रकाश भारती के मरणोपरांत उनकी आश्रित पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत 15 लाख रुपये की राशि गुरुवार को उनके बैंक खाते में भेज दी गई है.
बेतिया: अनुग्रह अनुदान के तहत मृतक राम प्रकाश भारती की पत्नि को दी गई 15 लाख रुपये की राशि - मृतक राम प्रकाश भारती
उप निर्वाचन पदाधिकारकी मो. गजाली द्वारा बताया गया कि इलेक्शन ड्यूटी करते हुए डीही पकड़ी थाना-भितहां निवासी राम प्रकाश भारती की मृत्यु हो गई थी. इसी परिप्रेक्ष्य में उनकी आश्रित पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है.
डीएम ने मृतक की पत्नी को दी सलाह
बता दें कि बेतिया डीएम कुंदन कुमार द्वारा मृतक की आश्रित पत्नी इंदू देवी को अनुग्रह अनुदान की 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है. इस दौरान डीएम ने मृतक की पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत दी गई राशि का सदुपयोग अच्छे तरीके से करने की सलाह दी.
इस अवसर पर कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारकी मो. गजाली द्वारा बताया गया कि इलेक्शन ड्यूटी करते हुए डीही पकड़ी थाना-भितहां निवासी राम प्रकाश भारती की मृत्यु हो गई थी. इसी परिप्रेक्ष्य में उनकी आश्रित पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तहत 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है. इस अवसर पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो. अशरफ अफरोज आदि उपस्थित रहे.