बगहा:बिहार के बगहा में सड़क हादसे में दादा पोते की मौत हो गई. घटना जिले के बगहा नगर थाना अंतर्गत परसा गांव के समीप की है. दोनों बाइक से बगहा के रतनमाला जा रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: पालीगंज एएसपी की गाड़ी नहर में पलटी, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी
चालक वाहन लेकर फरारः मृतकों की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुडा निवासी धर्मनाथ यादव (70) और उनके पोता रौशन (17) के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. अभी ट्रैक्टर ट्रॉली और उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है. जल्द ही दोनों की पहचान कर ली जाएगी. इधर, दादा पोते की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
परिजनों में मचा कोहरामः भैरोगंज क्षेत्र के जुड़ागांव निवासी धर्मनाथ यादव अपने पौत्र रौशन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पुत्री के घर बगहा रतनमाला जा रहे थे. इसी दौरान परसा पुल के पास तेज गति से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना 112 पुलिस को दी गई. घटना के बाद गांव में मातम छाया है. मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिश्तेदार के यहां जा रहे थेः मृतक के पुत्र रामा यादव ने बताया कि धर्मनाथ यादव अपनी बेटी के यहां आम और दही लेकर पोते के साथ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बालू लोड ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों दादा पोते की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पर पहुंचे हैं तब तक दोनों मृत पड़े थे. घटना के बाद ट्रैक्टर चाल फरार हो गया है.
"घटना की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी."-संजय यादव, थानाध्यक्ष, नगर थाना