बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क निर्माण में सरकारी नियमों को किया जा रहा है दरकिनार, अनियमितता को ढंकने का प्रयास - PCC alleges irregularity in road construction

वित्तीय वर्ष 2018- 19 में मनरेगा योजना के तहत किए गए पीससी सड़क पर इस साल फिर से निर्माण कार्य किया जा रहा है. लोगों ने पीसीसी में हुए अनियमितता को ढकने का आरोप लगा कर विरोध किया है. वहीं, अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Government regulations are being circumvented in road construction in bettiah
सड़क निर्माण में सरकारी नियमों को किया जा रहा है दरकिनार

By

Published : Jul 3, 2020, 10:19 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी पंचायत में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. एक साल पहले ही पीसीसी में हुए अनियमितता को ढकने का प्रयास किया जा रहा है. इसको ले ग्रामीणों ने विरोध किया.

बताया जाता है कि कोईरपट्टी पंचायत में निजामुद्दी अंसारी के घर से प्रोन्नत हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018- 19 में मनरेगा योजना के तहत किया गया. इस सड़क को 9 लाख की लागत से पीसीसी कराया गया था. वहीं, इस सड़क पर दुबारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण किया जा रहा है. सरकारी निर्देशानुसार किसी भी सड़क का निर्माण फिर से 5 साल बाद ही करना होता है. लेकिन यहां सालभर में किया जा रहा है.

मनरेगा से पूर्ण राशी का नहीं किया गया है भुगतान
बता दें कि सड़क निर्माण के समय में अनियमितता को लेकर लोगों ने शिकायत की. जिसके बादि जिला से आई टीम ने जांच की और जांच के बाद शेष भुगतान को रोक दिया गया. वहीं, जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और उस पीसीसी सड़क के ऊपर पिच करने के लिए जीएसपी का कार्य कर दिया गया है.

जांच का दिया आश्वासन
इस मामले को लेकरमनरेगा पीओ श्यामदेव प्रसाद ने बताया कि पीसीसी की प्राकलन 9 लाख थी. इसमें मात्र 7 लाख का भुगतान किया है. इस सड़क पर दूसरा निर्माण नियम संगत नहीं है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के जेई ज्ञानेश्वर पांडेय ने बताया कि अगर ऐसा हुआ है तो वह गलत है. इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details