बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के ठकराहा प्रखंड के कोईरपट्टी पंचायत में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. एक साल पहले ही पीसीसी में हुए अनियमितता को ढकने का प्रयास किया जा रहा है. इसको ले ग्रामीणों ने विरोध किया.
बताया जाता है कि कोईरपट्टी पंचायत में निजामुद्दी अंसारी के घर से प्रोन्नत हाई स्कूल तक जाने वाली सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018- 19 में मनरेगा योजना के तहत किया गया. इस सड़क को 9 लाख की लागत से पीसीसी कराया गया था. वहीं, इस सड़क पर दुबारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण किया जा रहा है. सरकारी निर्देशानुसार किसी भी सड़क का निर्माण फिर से 5 साल बाद ही करना होता है. लेकिन यहां सालभर में किया जा रहा है.