बेतिया (वाल्मीकिनगर):जिले में आयी बाढ़ से तराई क्षेत्र के लोगों को चारों तरफ से समस्या का सामना करना पड़ रह है. वहीं प्रशासन इस समय चुनाव की तैयारी में लगी है. इसको लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. जो आने वाले समय में सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं है.
कई गांव बाढ़ से प्रभावित
जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा और मंझरिया पंचायत बाढ़ से अधिक प्रभावित है. इन पंचायतों के सभी गांव में बाढ़ के कारण सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. मुख्य मार्गों पर तीन से चार फीट से अधिक पानी तेज गति से बह रही है. वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस समय बाढ़ में लोगों की समस्या को छोड़ चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.