बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ पीड़ितों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार, चारपाई से इलाज कराने जा रहे ग्रामीण - बाढ़ पीड़ित को नहीं मिली मदद

बेतिया में बाढ़ पीड़ितों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से ग्रामीण मजबूरी में चारपाई से इलाज कराने जा रहे हैं. इससे लोगों में काफी आक्रोश है.

bettiah
बेतिया बाढ़ पीड़ित

By

Published : Sep 26, 2020, 3:44 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर):जिले में आयी बाढ़ से तराई क्षेत्र के लोगों को चारों तरफ से समस्या का सामना करना पड़ रह है. वहीं प्रशासन इस समय चुनाव की तैयारी में लगी है. इसको लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. जो आने वाले समय में सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

कई गांव बाढ़ से प्रभावित
जिले के पिपरासी प्रखंड स्थित सेमरा लबेदहा और मंझरिया पंचायत बाढ़ से अधिक प्रभावित है. इन पंचायतों के सभी गांव में बाढ़ के कारण सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. मुख्य मार्गों पर तीन से चार फीट से अधिक पानी तेज गति से बह रही है. वहीं अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस समय बाढ़ में लोगों की समस्या को छोड़ चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.

लोगों को हो रही परेशानी
इससें लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. सेमरा लबेदहा पंचायत के नया टोला भैसाहिया गांव निवासी सुरेंद्र कुशवाहा की तबियत खराब हो गई थी. चारों तरफ से पानी और नाव की व्यवस्था नहीं होने से मजबूरी में परिजन और ग्रामीण चारपाई पर मरीज को रखकर अस्पताल तक ले गए.

किसानों के सामने खाने की समस्या
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जुलाई माह में आये बाढ़ से किसानों के फसल पूर्ण रूप नष्ट हो चुकी है. वहीं किसानों के सामने खाने की भी समस्या आ चुकी है. सरकारी मशीनरी को चुनाव के सिवा लोगों की समस्या नहीं दिख रही है. वहीं अभी तक अधिकारी भी लोगों की समस्या की सुधि लेने नहीं आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details