बेतिया: बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां (Liquor Ban in Bihar) बिहार सरकार में कार्यरत कर्मी ही उड़ा रहे हैं. जो लोग शराब नहीं पीने का शपथ ले चुके हैं, वे लोग ही शराब पीकर सड़क पर हंगामा करते नजर आ रहे हैं. मामला जिला मुख्यालय बेतिया समाहरणालय का है. जहां जिला कल्याण विभाग में कार्यरत नाजिर शराब पीकर हंगामा कर रहा था. उसे थोड़ा भी डर नहीं था कि जहां जिला के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हैं, बेतिया डीएम बैठते हैं और उसके चंद कदमों की दूरी पर बेतिया एसपी बैठते हैं. वहां कल्याण विभाग का यह नाजिर शराब पीकर हंगामा कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Video: थाने से महज 300 मीटर दूर 250 ML लगाकर बन गया सिकंदर, शराब पीकर घंटों किया हंगामा
बेतिया अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार के बेतिया जिला कल्याण के नाजीर राजीव शुक्रवार को अपने कार्यालय समाहरणालय परिसर के पास नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे. नशे की हालत में आने जाने वाले लोगों को अपशब्द भी बोल रहे थे. जिसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. इस सभी घटनाओं का वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना डाला और अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल कर दिया. जब लोगों ने उसे पकड़ा तो वह सड़क पर भागते नजर आया. नाजिर ने बताया कि वह जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ काम करता है.