पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): अपराधियों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा चौक के समीप बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की. व्यवसायी मोतिहारी से पकड़ीदयाल जा रहा था. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने व्यवसायी को घेरा और उसके पैर में गोली मारकर बाइक लूट कर भागने लगा. लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधी को पकड़ लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई.
मोतिहारी: स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बाइक लूटी, 2 अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे - दो अपराधी गिरफ्तार
पकड़ीदयाल के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार मोतिहारी से बाइक की डिक्की में आभूषण और नकद रुपये लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान गोढ़वा चौक के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी और बाइक लूट लिये.
पैर में गोली मार अपराधियों ने लूटी बाइक
जख्मी व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल के सचिन कुमार के रूप में हुई है. जो मोतिहारी से बाइक की डिक्की में आभूषण और नकद रुपये लेकर लौट रहा था. इसी दौरान गोढ़वा चौक के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसके पैर में गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की बाइक लेकर भागने लगे. वहीं गोली चलने की आवाज सुनने पर ग्रामीणों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.
फरार अपराधियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. साथ ही ग्रामीणों के हत्थे चढ़े दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चकिया के दीना सहनी और रघुनाथपुर के आमिर सहनी के रूप में की गई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. वहीं फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है.