बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: VTR से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा गोह, वन विभाग को दी गई सूचना - इंडो-नेपाल सीमा

बगहा में दुर्लभ प्रजाति का एक गोह वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर गांव में घुस गया. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

गोह
गोह

By

Published : Jun 25, 2020, 4:43 PM IST

बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर दुर्लभ प्रजाति का गोह रिहायशी इलाके में पहुंच गया. जिसको देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसको देखने के लिए धीरे-धीरे लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.

दुर्लभ प्रजाति का निकला गोह
इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाने के पास तीन आरडी के बस्ती में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया. जब एक दुर्लभ प्रजाति का गोह बस्ती में घुस गया. इसको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई और घंटों लोग वहां जुटे रहे. लोगों के बीच इतना बड़ा गोह कौतूहल का विषय बना हुआ रहा.

गोह देखने के लिए इकट्ठी हुई भीड़

देश भर में 6 प्रजाति के गोह
गोह जलीय और स्थलीय दोनों प्रकार का होता है. जानकारी के मुताबिक भारत में 6 प्रजाति के गोह पाए जाते हैं. जिसमे से यह भी एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है. इसकी संख्या इलाके में काफी कम है. सम्भावना जतायी जा रही है कि मानसून के समय में गोह अंडा देने के लिए सूखा क्षेत्र खोजती है. जिसके लिए वह रिहायशी इलाके में पहुंचा होगा.

वन विभाग को दी गई सूचना
जानकारों की मानें तो गोह की पूंछ और जीभ लम्बी होती है और वह सांप की तरह जीभ लपलपाती है. साथ ही पूंछ से तेज वार करने में सक्षम है. स्थानीय लोगों की मानें तो गोह की फूंक और पूंछ से खतरा हो सकता है. ऐसे में लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details