बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में GNM नर्सों को किया गया सम्मानित - बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ दिवस के मौके पर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में दर्जनों जीएनएम नर्सेज को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

west champaran
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में GNM नर्सों को किया गया सम्मानित

By

Published : Jan 22, 2021, 5:06 PM IST

पश्चिमी चंपारण: 22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी. आज इस अभियान को 7 साल हो गए हैं. इसी अभियान के तहत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को दर्जनों जीएनएम नर्सेज को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे को बुलंद कर रही महिला कर्मी
अस्पताल में कार्यरत जीएनएम नर्सेज बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं समेत उनके परिजनों को जागरूक करती है और समाज में बेटियों की उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन देती हैं. नर्स शालिनी ने बताया कि इस मौके पर उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा सम्मानित किए जाने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और वे लोगों को बेटियों के जन्म पर जागरूक करती रहेंगी.

यह भी पढ़े:बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर बैठक, बोले ASP- लिंग जांच करने वालों पर होगी कार्रवाई

उपाधीक्षक ने की नर्सों के कार्य की सराहना
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने इन सभी परिचारिकाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह सभी नर्सेज अभिभावकों से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं और बेटियों के जन्म पर उन सभी लोगों को जागरुक करती रहती हैं. इसी लिहाज से इनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए आज इन्हें सम्मानित किया गया है, ताकि महिलाओं को लेकर जागरूकता बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details